• 29-03-2024 12:50:53
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

देश

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल से ऐसे बचें, घर बैठे 2 मिनट में इस तरह से जांचे

पूरब टाइम्स। हमारे जीवन में आधार कार्ड (Aadhaar Card)  एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है. सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर बच्चे के दाखिले तक हमें आधार नंबर की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड में आपके नाम, पता और फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट (Finger print)  तक की सूचना होती है. अगर आपको ये डर सता रहा कि कहीं आपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा तो आप खुद घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल साइट पर आप ऑनलाइन घर बैठे ये जांच सकते हैं कि आपके आधार नंबर का कब और कहां उपयोग हुआ है. इसके लिए आपसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है.  

ये है प्रक्रिया

1. सबसे पहले आधार की वेबसाइट या इस लिंक uidai.gov.in पर जाना होगा.
2. यहां Aadhaar Services के नीचे की तरफ Aadhaar Authentication History का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
3. यहां आपको आधार नंबर और दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालकर Send OTP पर जाना होगा.
4. इसके बाद आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वैरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा. यह OTP डालकर Submit पर जाना होगा. 
5. इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप और डेट रेंज और OTP के साथ मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा.  
6. Verify OTP पर क्लिक करने के बाद ही आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, इसमें बीते छह माह में आधार का उपयोग कब और कहां हुआ, इसकी सूचना होगी. 

गलत उपयोग पर कर सकते हैं शिकायत
रिकॉर्ड देखने पर य​दि आपको लगता है कि आधार कार्ड का गलत उपयोग हुआ है तो आप  तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल कर शिकायत को दर्ज करा सकते हैं या फिर uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे.

 

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.