अधिकांश ट्रेनें रद, चलने वाली भी विलंब
परेशान हो रहे यात्री पर रेलवे नहीं कर वैकल्पिक व्यवस्था ।

बिलासपुर। रेल प्रशासन द्वारा अधिकांश ट्रेनों को रद कर दिया गया है। ऐसे में जो चल रही हैं वे इतने विलंब हैं कि यात्रियों को इसकी वजह से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को पूरे समय यात्री ट्रेन की समस्या से जूझते रहे। इतनी अव्यवस्था के बावजूद रेल प्रशासन न तो ट्रेनों को समय पर चला रही है और न ही रद ट्रेनों के बदलने वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
नागपुर रेल मंडल में नान इंटरलाकिंग के चलते शनिवार से 16 अगस्त तक 68 ट्रेनें रद हैं। यह पहली बार है जब रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया है। सबसे हैरानी की बात है कि रक्षाबंधन पर्व को भी दरकिनार कर दिया गया है। जबकि इस त्योहार में भीड़ रहती है। पहले दिन थोड़ी परेशानी हुई। पर नौ अगस्त से दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। इस तिथि में रद ट्रेनों की संख्या और बढ़ जाएगी। ट्रेनें रद होने से यात्री परेशान हैं। पर जो ट्रेनें चल रहीं है उसमें भी यात्रियों को राहत नहीं है।
एक भी ऐसी ट्रेनें नहीं है, जिन्हें रेलवे समय पर चला रही हो। हावड़ा से आने वाली अधिकांश ट्रेनें शनिवार को दो से तीन घंटे देरी से बिलासपुर पहुंचीं। यह समस्या करीब डेढ़ महीने से है। पर रेलवे इसे सुधारने के बजाय मालगाड़ी परिचालन पर ज्यादा फोकस कर रही है। शनिवार को पूछताछ केंद्र में यात्रियों की भीड़ नजर आई, जो केवल ट्रेनों के आगमन की जानकारी लेते रही।
कुछ यात्रियों ने नाराजगी भी जताई और कहा कि ट्रेनों को समय पर कब से चलाएंगे। इसका रेल कर्मचारियांें के पास कोई जवाब नहीं था। यात्री पूरे समय परेशान होते रहे। उन्हें ठीक से जानकारी देने वाला भी कोई नहीं था। यात्री परेशान हैं और इसी बात को लेकर चिंतित हंै कि 16 अगस्त कैसे गुजरेगा। यात्रियों की परेशानी रेलवे को नहीं नजर नहीं आ रही है।
जानिए कौन सी ट्रेन कितनी विलंब पहुंची
ट्रेन विलंब समय
शालीमार - एलटीटी एक्सप्रेस - 02 घंटे
रायगढ़ - निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस - 02.45 घंटे
रायगढ़- बिलासपुर मेमू - 02:15 घंटे
हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस - 01:40 घंटे
गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर - 02:30 घंटे
झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर - 01:49 घंटे
इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस - 01:18 घंटे
इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस - 03: 44 घंटे
रीवा - बिलासपुर एक्सप्रेस - 03:00 घंटे
Add Rating and Comment