स्वाइन फ्लू के पांच नए केस, 26 मामले एक माह के भीतर, राज्य के नौ जिले प्रभावित, सर्वाधिक नौ केस रायपुर में
भीड़-भाड़ वाली जगहों में नहीं जाने, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से दूर रहने तथा लगातार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी गई।

रायपुर। राज्य में शनिवार को स्वाइन फ्लू के पांच नए केस सामने आए हैं। एक माह के भीतर ही 26 मामले दर्ज हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक मामले रायपुर में नौ हैं। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है।
चिकित्सकों ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण भी कोरोना के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। इसमें खांसी, बलगम आना, गले में दर्द या खराश, जुकाम और कुछ लोगों को फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर सांस चढ़ने लग जाती है। जिन व्यक्तियों को इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं, उन्हें तुरंत स्वाइन फ्लू के साथ कोरोना की भी जांच करानी चाहिए। स्वाइन फ्लू बीमारी एच' एन' इन्फ्लुएंजा 'ए" के कारण होता है। यह वायरस वायु कण व संक्रमित वस्तुओं को छूने से फैलता है। इसकी संक्रमण अवधि सात दिनों की होती है।
बरसात के मौसम में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों में संक्रमण तीव्र गति से प्रभावी होने का अधिक खतरा रहता है। विशेष रूप से हृदय रोग, श्वसन संबंधी रोग, लीवर रोग, किडनी रोग, डायबिटीज, एचआइवी और कैंसर से पीड़ित या ऐसे मरीज जो कि स्टेराइड की दवा का सेवन लंबे समय से कर रहे हों, उन पर अधिक खतरा बना रहता है।
यह है बीमारी के लक्षण
चिकित्सकों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार के साथ खांसी, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, बदन दर्द, थकावट, उल्टी-दस्त, छाती में दर्द, रक्तचाप में गिरावट, खून के साथ बलगम आना व नाखूनों का नीला पड़ना स्वाइन फ्लू के लक्षण हो सकते हैं।
बचाव के लिए करें उपाए
बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों में नहीं जाने, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से दूर रहने तथा नियमित रूप से हाथ साबुन से धोने की सलाह दी है। साथ ही सर्दी-खांसी एवं जुकाम वाले व्यक्तियों के द्वारा उपयोग में लाये गये रूमाल और कपड़ों का उपयोग नहीं करना चाहिए। स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर पीड़ित को 24 से 48 घंटों के भीतर डाक्टर से जांच अवश्य कराना चाहिए।
जिलेवार स्वाइन फ्लू के मामलों पर एक नजर
जिला - संख्या
रायपुर - 9
धमतरी - 1
दुर्ग - 7
रायगढ़ - 2
दंतेवाड़ा - 1
बलौदाबाजार - 2
राजनांदगांव - 2
बिलासपुर - 1
बस्तर - 1
कुल - 26
अलर्ट जारी
राज्य महामारी नियंत्रण के संचालक डा. सुभाष मिश्रा प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्थिति को देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। अस्पतालों में जांच व इलाज व्यवस्था बेहतर करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
Add Rating and Comment