ड्रग डीलर एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड से बचने के लिए किया कुत्तों का इस्तेमाल

केरल में एक ड्रग डीलर एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड से बचने के लिए कुत्तों का इस्तेमाल कर रहा है। कोट्टायम पुलिस के जांच अधिकारी एक घर में छापेमारी के दौरान उस वक्त हैरान रह गए जब उनके ऊपर कई हिंसक कुत्तों ने हमला कर दिया। इन्हें इस तरह से ट्रेंड किया गया है कि ये 'खाकी' यूनिफॉर्म देखते ही काटने को दौड़ पड़ते हैं। कुत्तों की मौजूदगी के चलते रविवार रात को नारकोटिक्स टीम के सर्च ऑपरेशन में बाधा आई। साथ ही इससे आरोपी को पुलिस से बचकर भागने में मदद मिली, क्योंकि जांच अधिकारियों को तो कुत्तों के हमलों से बचने पर फोकस करना पड़ा।
इसके बावजूद, नारकोटिक्स टीम ने कुत्तों को काबू में कर लिया गया और घटनास्थल से 17 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोट्टायम के एसपी के. कार्तिक ने बताया, 'आधी रात को सर्च टीम संदिग्ध ठिकाने पर पहुंची थी जिसमें गांधीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी शामिल थे। हम लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि यहां इतने सारे कुत्ते होंगे और वे हिंसक भी होंगे। ऐसी स्थिति में तलाशी के दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ा। सौभाग्य से कुत्तों के हमले में कोई भी अधिकारी घायल नहीं हुआ।'
Add Rating and Comment