कांग्रेस ने नए संसद भवन को "मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट" कहा

दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि नए संसद भवन को "मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट" कहा जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उन्हें पुराने संसद भवन की याद आती है और उन्हें नया भवन "क्लॉस्ट्रोफोबिक" और "भूलभुलैया जैसा" लगता है। कांग्रेस ने संसद के नए भवन के डिजाइन को लेकर शनिवार को सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि दोनों सदनों के बीच समन्वय खत्म हो गया है और इसमें घुटन महसूस होती है, जबकि पुराने भवन में खुलेपन का अहसास होता था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद शायद नए संसद भवन का बेहतर उपयोग हो सकेगा। नए संसद भवन में दोनों सदनों की कार्यवाही बीते विशेष सत्र में 19 सितंबर से शुरू हुई। पुराने भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाता है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि नए संसद भवन को "मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट" कहा जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उन्हें पुराने संसद भवन की याद आती है और उन्हें नया भवन "क्लॉस्ट्रोफोबिक" और "भूलभुलैया जैसा" लगता है। कांग्रेस ने संसद के नए भवन के डिजाइन को लेकर शनिवार को सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि दोनों सदनों के बीच समन्वय खत्म हो गया है और इसमें घुटन महसूस होती है, जबकि पुराने भवन में खुलेपन का अहसास होता था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद शायद नए संसद भवन का बेहतर उपयोग हो सकेगा। नए संसद भवन में दोनों सदनों की कार्यवाही बीते विशेष सत्र में 19 सितंबर से शुरू हुई। पुराने भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाता है।
Add Rating and Comment