आज 73 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, की कई योजनाओं की शुरुवात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। इस मौके को खास बनाने के लिए आज कई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के द्वारका में नए कन्वेंशन सेंटर योशोभूमि का भी उद्घाटन करने वाले हैं। जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों का तांता लगा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया। आर्म एक्ट
उन्होंने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी।
Add Rating and Comment