INDIA गठबंधन की भोपाल रैली कब और कहां होगी अभी तय नहीं

कांग्रेस के शीर्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शनिवार को कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विपक्षी इंडिया गठबंधन की प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रैली के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ चर्चा चल रही है। हालांकि सुरजेवाला ने कहा कि यह (रैली) कब और कहां आयोजित की जाएगी, इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। दोनों नेता राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की राज्यव्यापी 'जन आक्रोश यात्रा' के संबंध में भोपाल में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
बता दें कि 13 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने फैसला किया था कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा और अगले महीने से देश के विभिन्न हिस्सों में गठबंधन की जनसभाएं शुरू होंगी। इस दौरान गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि ‘इंडिया’ की पहली जनसभा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी। हालांकि अब इसे रद्द कर दिया गया है।
Add Rating and Comment