बेकाबू वायरस- केरल में निपाह वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या अब छह

केरल में निपाह बेकाबू होता नजर आ रहा है। यहां कोझिकोड जिले में एक 39 वर्षीय शख्स मिला है जो इस बीमारी के संक्रमण का शिकार हो गया है। इस व्यक्ति ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज की मांग की थी, जहां पूर्व में निपाह वायरस से प्रभावित लोगों का पहले अन्य बीमारियों के लिए इलाज किया गया था। इसके साथ ही केरल में निपाह के कुल मामले बढ़कर छह हो गए हैं। जानवरों से मनुष्यों में प्रजातियों के बीच फैलने वाले जूनोटिक वायरस ने इस साल केरल में पहले ही दो लोगों की जान ले ली है। 2018 के बाद से यह बीमारी चौथी बार इस प्रदेश में फैली है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के ऑफिस ने इस 39 वर्षीय शख्स के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। इस शख्स को अस्पताल में निगरानी में रखा गया था।
Add Rating and Comment