बिलासपुर में भाभी ने देवर के खाने में मिलाया जहर, खिलाने के बाद हुई फरार

पूरब टाइम्स बिलासपुर। बुधवार की रात महिला ने अपने देवर के खाने में जहर मिला दिया। देवर को जहर मिला भोजन खिलाने के बाद महिला घर से फरार हो गई। इधर जहरीला भोजन करने के बाद युवक की स्थिति बिगड़ गई। घबराए स्वजन ने डायल 112 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। युवक की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चकरभाठा क्षेत्र के बोड़सरा में रहने वाले युवक की दो महीने पहले बलौदाबाजार जिले में शादी हुई थी। इसके बाद से वह अपनी पत्नी के साथ गांव में रह रहा था। युवक की पत्नी का उसके देवर से आए दिन विवाद होता था। इससे महिला अपने देवर से नाराज रहती थी। बुधवार की रात महिला ने अपने देवर के खाने में जहर मिला दिया। इसके बाद देवर को जहरीला खाना परोस दिया। इसे खाकर युवक की स्थिति गंभीर हो गई। इधर भाभी ने पहले भी वाहन खुला लिया था, जिसमें सवार होकर फरार हो गई।
युवक की तबीयत बिगड़ते देख स्वजन ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर डायल 112 में तैनात आरक्षक संजय विश्वास और चालक चंचल धुरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल घटना की शिकायत स्वजन ने थाने में नहीं की है। चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि युवक की स्थिति में सुधार होने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फाटक पार कर रहा ग्रामीण ट्रेन की चपेट में आया, मौत
बुधवार की रात कोटा रेलवे फाटक को पार कर रहा ग्रामीण ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे वह रेलवे लाइन से दो फीट दूर जा गिरा। दुर्घटना में घायल ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पर कोटा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। कोटा क्षेत्र के खुरदुर में रहने वाले मानसिंह मरकाम(60) किसान थे। बुधवार को वे किसी काम से कोटा आए थे। रात को वे कोटा से अपने घर लौट रहे थे।
कोटा रेलवे फाटक के पास गेट बंद था। इसके बाद भी वे अपनी साइकिल लेकर रेलवे की लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन ने उनकी साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वे ट्रेन के साथ 200 मीटर तक घसीटते रहे। हादसे में उन्हें गंभीर चोटे आई थी। गेट पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी। इस पर कोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। गुस्र्वार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद श्ाव स्वजन को सौंप दिया गया है।
Add Rating and Comment