• 19-04-2024 03:26:25
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

मोर महापौर - मोर द्वार, शिविर में आईं 498 शिकायतों में से 269 निपटीं

पूरब टाइम्स रायपुर । मोर महापौर, मोर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर के 28 वें दिन गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 49 और महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 में लगाए गए शिविर में कुल 498 शिकायती आवेदन आए। इनमें से 269 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।

शिविर में महापौर ने रामबालक सिंह, सोनू गनवीर समेत अन्य को स्ट्रीट वेंडर परिचय-पत्र के साथ ही नो पालीथिन महाभियान के तहत त्रिवेणी महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को झोला बैंक संचालित करने के लिए कैनौपी भेंट किया।

महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक नौ के शिविर में मात्र 94 आवेदन आए, यहां से एक भी शिकायत नहीं मिली। पहले से ही वार्ड पार्षद कार्यालय से सभी प्राप्त आवेदन का निराकरण किया जा चुका था। वार्ड पार्षद एवं जोन नौ जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की सक्रियता की महापौर, सभापति समेत सभी पार्षदों ने सराहना की।

शिविर में 60 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड, सात नये श्रमिक कार्ड, 74 नए राशन कार्ड, एमएमयू के तहत 91 लोगों का चिकित्सकों ने निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दीं। अब तक 54 वाडर्ों में लगाए गए शिविर में कुल 23,931 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 20,535 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा चुका है, जबकि दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण से 19 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। 3,377 आवेदनों को प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1,458 आवेदन मतदाता परिचय-पत्र बनाने के शामिल हैं।

29 जुलाई शुक्रवार को रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 के सिंधी धर्मशाला बजाज कालोनी सेक्टर एक में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक और पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के शासकीय स्कूल लाभांडी परिसर में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा।

 

 

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.