सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी
.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना 332 रुपए महंगा होकर 51,174 पर पहुंच गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 12 बजे सोना 270 रुपए की बढ़त के साथ 50,990 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
चांदी में भी तेजी
अगर चांदी की बात करें तो ये 1,004 रुपए महंगी होकर 55,844 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। MCX पर दोपहर 12 बजे ये 1,263 रुपए की बढ़त के साथ 56,107 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,741 डॉलर पर पहुंचा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,741.16 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 19.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
आने वाले दिनों में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी की है। महंगाई को काबू में करने के मकसद से उसने ये कदम उठाया है। अमेरिका में महंगाई 41 सालों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 0.75% बढ़ोतरी ब्याज दरों में की है। इसके अलावा महंगाई के कारण डॉलर को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते आने वाले दिनों में सोने पर दवाब बना रहेगा। इससे इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
Add Rating and Comment