500 से अधिक ध्वजवाहकों का सम्मान कार्यक्रम

भिलाई । सेक्टर 10 स्थित मुडि़चिपा प्रांगण में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में 500 से अधिक ध्वजवाहकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, बुद्धन सिंह ठाकुर, सेवक राम साहू, रमेश माने, युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, रिंकु साहू, विनोद सिंह, संजय दानी, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, विष्णु पाठक, गार्गी शंकर मिश्रा, तिलक राज यादव, गोल्डी सोनी, पुष्पा पटेल, सुनीता विश्वकर्मा, अनिल सोनी, जयशंकर चौधरी इत्यादी मण्डल अध्यक्ष महामंत्रियों की उपस्थिति में किया गया।
पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में लोग श्रीराम वन गमनपथ बना रहे हैं लेकिन आज भी प्रभु श्रीराम को नहीं मानते हैं। इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा चलाये जाने वाले एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम अभियान की शुरूआत कर दान थैली का भी विमोचन किया एवं समस्त भिलाईवासियों से इस पुण्य अभियान में सहभागी बनने आह्वान किया।
Add Rating and Comment