सीएम बघेल का बड़ा बयान केवल चिन्हित राज्यों में क्यों हो रही है सीबीआई-ईडी की कार्रवाई

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। सीबीआई और ईडी के छापे पर सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हुआ है, तो कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वो किसी राज्य में हुआ हो लेकिन ये कार्रवाई केवल चिन्हित राज्यों में हो रही है भाजपा शासित राज्यों में नहीं हो रही है। कर्नाटक में विधायक के यहां 8 करोड़ रुपए पकड़ा गया तो वहां पर ईडी क्यों नहीं छापेमारी कर रही?
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिन पूर्व तेलंगाना के करीमनगर में कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान में शामिल हुए थे। जहां से वे दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से मुलाकात कर बजट में युवाओं, किसानों, आदिवासियों के लिए किए गए पहल की जानकारी दी। खरगे ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिए निश्चित रूप से लाभप्रद होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खरगे को आगामी कार्ययोजना से भी अवगत कराया।
Add Rating and Comment