बीएसपी में वाल्व खुलने की वजह से हुआ धमाका

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में जोरदार धमाका हुआ है। धामाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक आवाजा सुनाई दी है। ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया का ब्लीडर वाल्व खुलने से हुआ है।
बताया जा रहा है कि पहले भी वाल्व में हो धमाका चुका है। फर्नेस के 4 चार वाल्व में से तीन वाल्व खुलने की वजह से प्रेशर बढ़ा और इसकी वजह वजह से धमाका हुआ। पैनल में लगी आग को दमकल कर्मियों ने बुझाया। फिलहाल अब तक कोई हताहत की खबर नहीं है।
Add Rating and Comment