ओपनिंग वीक पर हाइएस्ट कलेक्शन वाली फिल्म बनी पठान

थिएटर्स में पठान का ब्लॉकबस्टर रन जारी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 318.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के सातवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई की है। पठान ओपनिंग वीक पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तमिल और तेलुगु के आंकड़े मिला लिए जाएं तो फिल्म की कुल कमाई 330.25 करोड़ हो गई है। वहीं फिल्म ने अब तक 639.1 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।
ओपनिंग वीक पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
पठान ने ओपनिंग वीक पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की थी। केजीएफ 2 ने पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं बाहुबली 2 ने 247 करोड़ की कमाई की थी। अब 318.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ पठान इस लिस्ट में नंबर एक पर आ गई है।
पठान ने पहले ही दिन बनाया था रिकॉर्ड
रिलीज के पहले दिन ही दिन पठान ने 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड केजीएफ 2 के नाम था जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। पठान ने रिलीज के साथ ही इन सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 अभी भी नंबर एक
सभी भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के पहले हफ्ते के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान की ये फिल्म बाहुबली 2, केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी साउथ फिल्मों से पीछे रह गई है। बाहुबली 2 ने ओपनिंग वीक में पूरी दुनियाभर में 712.9 करोड़ रुपए की कमाई की थी। केजीएफ 2 और आरआरआर के आंकड़े भी लगभग करीब थे। रिलीज के पहले हफ्ते में 639.1 करोड़ का कलेक्शन कर पठान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है।
Add Rating and Comment