• 28-03-2024 21:27:47
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

राजस्थान के सरकारी स्कूल में निकली बंपर वैकेंसी

सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9712 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें 9108 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए जबकि 604 पद TSP क्षेत्र के लिए हैं। इसके लिए उम्मीदवार शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि शिक्षा विभाग की यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

रीट लेवल', लेवल-2 में न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि OBC, ईडब्लूएस और एससी, एसटी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 55 फीसदी तय हैं।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 16 हजार 900 रुपय से लेकर 29 हजार 600 रुपय तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा
शिक्षा विभाग द्वारा संविदा शिक्षक भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की मिनिमम उम्र 21 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल 9712 पदों पर भर्ती होगी
इनमे नॉन-टीएसपी एरिया में 9108 और टीएसपी एरिया में 604 पदों पर भर्ती होगी।

नॉन टीएसपी एरिया

  • सहायक अध्यापक लेवल'-6670
  • लेवल-2 (अंग्रेजी): 1219
  • लेवल-2 (विज्ञान): 1219

टीएसपी एरिया

  • सहायक अध्यापक लेवल'-470
  • लेवल-2 (अंग्रेजी) : 67
  • लेवल-2 (गणित): 67

अप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस ऑनलाइन जमा करना होगी। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद उपलब्ध कराए गए भर्ती के लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • विभाग में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में साक्षात्कार के माध्यम से पदस्थापन उपरान्त स्वीकृत पदों में से रिक्त रहे पदों पर विद्या सम्बल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी।
  • इन गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके अतिरिक्त 02 वरिष्ठतम शिक्षकों की कमेटी द्वारा महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्तर पर की जाएगी। दो वरिष्ठतम शिक्षक उपलब्ध नहीं हो तो समिति में संबंधित CBEO ब्लॉक के अन्य MGGES विद्यालयों में से दो वरिष्ठ सदस्यों की नियुक्ति करेंगे।
  • संस्था-प्रधान द्वारा विभागीय वेबसाईट एवं विद्यालय नोटिस बोर्ड एवं अन्य सार्वजनिक प्लेट फार्म पर किया जाकर योग्य आशार्थियों के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर आमंत्रित किए जाएगें। उक्त प्रकाशन के लिए कलैण्डर निदेशालय से जारी होगा।
  • किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर वरीयता सूची तैयार कर वरीयतानुसार नियुक्ति दी जाएगी।

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.