आजम खान के रामपुर में भाजपा की जीत

रामपुर. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव था। इन उपचुनावों के नतीजे भी भाजपा के लिए मिले-जुले ही रहे हैं। एक तरफ मैनपुरी में डिंपल यादव को 2.80 लाख वोटों से बड़ी जीत मिल गई तो वहीं खतौली में आरएलडी के मदन भैया को जीत मिल गई। लेकिन भाजपा के लिए खुश होने का मौका रामपुर ने दिया है, जहां से उसके उम्मीदवार आकाश सक्सेना को 37,000 वोटों से जीत मिली है। आकाश सक्सेना की जीत सामान्य नहीं है और यूपी की सियासत में बड़ा संदेश देने वाली है।
रामपुर में पहली बार होगा कोई हिंदू विधायक
आकाश की जीत के साथ ही रामपुर विधानसभा से अब तक किसी हिंदू के न जीतने का रिकॉर्ड भी टूट गया है। उन्होंने आजम खान के करीबी आसिम रजा को हराकर यह जीत हासिल की है। आजम खान को विधायकी से अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह चुनाव हो रहा था और मुकाबले में न होते हुए भी सपा के सीनियर नेता मुद्दा बने हुए थे। नुक्कड़ों तक में आजम खान ने ताबड़तोड़ सभाएं कीं और कई जगहों पर भावुक भी नजर आए थे। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि इतने उत्पीड़न के बाद इसलिए जिंदा हूं क्योंकि इस्लाम में खुदकुशी करना हराम है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा था कि आसिम को जिता देना वरना मेरा दिल टूट जाएगा।
Add Rating and Comment