• 18-04-2024 13:19:11
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

गलवान ट्वीट के कारण बढ़ी ऋचा चड्ढा की मुश्किलें

ऋचा चड्ढा का इंडियन आर्मी पर आया बयान आजकल गरमाया हुआ है। ऋचा के इस ट्वीट के लिए उन्हें बुरी तरह से क्रिटिसाइज किया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बायकॉट फुकरे 3 ट्रेंड होना शुरू हो गया। ऋचा ने अपने स्टेटमेंट के लिए लोगों से माफी तो मांग ली है, लेकिन यूजर्स उनसे अभी भी खफा हैं।

फुकरे 3 पर फूटा लोगों का गुस्सा

ऋचा के माफी मांगने के बावजूद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट फुकरे ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ‘फुकरे 3 का इंतजार कर रहा हूं, ताकि फ्लॉप एक्ट्रेस को बायकॉट कर सकूं। एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्हें हमारी आर्मी की रिस्पेक्ट करना नहीं आता है’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘हमारी इंडियन आर्मी के सामने आप जैसे लोग कुछ भी नहीं है। आप लोग तो पैसों के लिए कुछ कर सकते हैं। अपने ऊपर शर्म करें।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘बायकॉट का सिलसिला चालू रहेगा, अगला नंबर फुकरे 3 का। इंडियन आर्मी को बेइज्जत करने के लिए यही सजा मिलनी चाहिए। बॉलीवुड हमारे कल्चर को खा रहा है, इसे बायकॉट करना जरूरी है।’

ऋचा के इस ट्वीट पर हुआ था विवाद
दरअसल ट्विटर पर इंडियन आर्मी के एक लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लिखा था कि सरकार आदेश दे तो हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इसी ट्वीट के रिप्लाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक कॉन्ट्रोवर्शियल जवाब देते हुए लिखा - ‘Galwan Says hi।’ ऋचा के इस जवाब के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इंडियन आर्मी पर तंज कसने और मजाक उड़ाने पर लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

FWICE ने ऋचा पर कार्रवाई की मांग की
Federation of Western India Cine Employees (FWICE) ने महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि वो ऋचा चड्ढा मामले में उचित और जरूरी कार्रवाई करे। FWICE का कहना है कि ऋचा का ये ट्वीट गैर जिम्मेदाराना था। संगठन का कहना है- हम ऋचा से बिना किसी शर्त माफी मांगने की अपील करते हैं और चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सामने आकर ऋचा के इस बिहेवियर पर एक्शन लें। इतना ही नहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित ने तो ऋचा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है।

सेलेब्स और पॉलिटिशियन्स ने किया ऋचा का विरोध

ऋचा के इस ट्वीट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके खिलाफ हो गए हैं। एक्टर अक्षय कुमार ने ट्टीट शेयर करते हुए कहा- 'ये देखकर काफी दुख हुआ। हमें कभी भी अपने देश की सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो हम हैं।' अनुपम खेर ने ट्वीट किया-’देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना, इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।’डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ऋचा के ट्वीट पर लिखा- 'मैं इस बात से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। वे वास्तव में भारत विरोधी महसूस करते हैं। दिल की बात जुबान पे आ ही जाती है।' वहीं स्मृति ईरानी ने भी ऋचा के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ जिन्होंने देश की सेवा में अपने परिजनों को खोया है। इस तरह के ब्यान ऐसे परिवारों को आहत करने वाले है। ऐसे ब्यान देने के बाद जान बूझकर सोच समझ कर माफी नामें का ढोंग है, वो ढोंग बंद हो तो बेहतर है।’

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.