फूलों से ढके पुरी के समुद्र तटों की तस्वीरें आईं सामने

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी सुशांत नंदा ने फूलों से ढके पुरी (ओडिशा) के दो समुद्र तटों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "'फूलों के बीच'...पुरी में दो सबसे स्वच्छ और सबसे शांत समुद्र तट हैं- गोल्डन और नीलाद्री।" गौरतलब है कि गोल्डन बीच को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।
Add Rating and Comment