टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 28 को रहेगी रद्द

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के महाली मारूप-राजखरसावन स्टेशनों के मध्य समपार संख्या'60 में ओवरब्रिज में गर्डर लांचिंग कार्य के लिए 28 अक्टूबर को ट्रेफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है | इसके फलस्वरूप 28 अक्टूबर को टाटानगर एवं इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके साथ ही 27 अक्टूबर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को सेक्शन में 01.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी।
Add Rating and Comment