छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान दूसरी मौत, अब युवती ने तोड़ा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान दूसरी मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक कोडागांव जिले में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शांति मंडावी नाम की युवती बेहोश हो हुई । उसके बाद उसके परिजन निजी वाहन से उसे कोडागांव अस्पताल लेकर गए. वहां उन्हें रायपुर रिफर किया गया. निजी अस्पताल में रात 11 बजे शांति मंडावी की मौत होने की खबर है। परिजनों का आरोप - परिजनों का कहना है कि समय पर सरकारी एम्बुलेंस वाहन नहीं मिली। संपर्क करने पर एम्बुलेंस ख़राब होने की बात कही गई. जिसके चलते युवती की मौत हुई है.
Add Rating and Comment