राम वन गमन पर्यटन परिपथ में आवासीय व्यवस्था के सीएम ने दिए निर्देश

रायपुर। कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न्यू सर्किट हाउस पहुंच गए हैं। कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ में आवासीय व्यवस्था को जोड़ने के निर्देश दिए। आवासीय व्यवस्था होने से पर्यटन भी बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि से फसल क्षति की कर रहे समीक्षा
मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ प्रभावित किसानों को समय सीमा में आरबीसी 6(4) अंतर्गत राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि दिलाना सुनिश्चित करें।साथ ही बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में जोड़ा गया है, उन्हें योजना से अवगत कराकर लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
Add Rating and Comment