पठान बंधुओं ने बल्ले से मचाई खलबली
लीजेंड्स लीग के प्लेऑफ पक्की हुई भीलवाड़ा किंग्स की जगह

जोधपुर: भीलवाड़ा किंग्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शुक्रवार को उसने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस स्टेडियम में 20 साल बाद हो रहे किसी हाई प्रोफाइल मैच में एक से एक बड़ी पारियां देखने को मिलीं, जिससे स्टेडियम में मौजूद उत्साही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
भीलवाड़ा किंग्स के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य था। टीम को विलियम पोर्टरफील्ड ने 40 और मोर्ने वान विक ने 26 रन बनाकर बनाकर शानदार शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी की। शेन वॉटसन (1) सस्ते में आउट हो गए। 96 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद इसके बाद यूसुफ (39 रन, 18 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) और जेसल कारिया (39 रन, 24 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने आसानी से रन बटोरे।
टीम को अंतिम 30 गेंदों पर किंग्स को जीत के लिए 46 रनों की दरकार थी। 16वें ओवर में यूसुफ पठान आउट हो गए। इसके बाद इरफान पठान ने मोर्चा संभाला और दो गेंद रहते टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उन्होंने 14 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। गुजरात की ओर से ग्रीन स्वान ने दो विकेट लिए जबकि मिशेल मैक्लेघन, अशोक डिंडा और थिसारा परेरा को एक-एक सफलता मिली।
Add Rating and Comment