शादी से पहले अली फजल-ऋचा चड्ढा की कॉकटेल पार्टी, एक-दूजे में खोया दिखा कपल

बॉलीवुड के स्टार कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं। दोनों जल्द शादी करेंगे। इससे पहले दिल्ली में प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं। मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद अब दोनों ने कॉकटेल पार्टी की। दोनों ने इस खास इवेंट के लिए ट्रेडिशनल लुक को चुना। मीडिया के सामने पोज देते समय वे एक-दूसरे की बांहों में खोए नजर आए। इनका रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने कॉकटेल पार्टी शुरू होने से पहले पपाराजी के सामने आकर पोज दिया। सीक्वेंस साड़ी में ऋचा बेहद खूबसूरत लग रही थीं और मल्टीकलर शेरवानी पहने अली बहुत हैंडसम दिखे। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर खूब पोज दिया। ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस इस कपल पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।
इससे पहले ऋचा और अली ने सोशल मीडिया पर संगीत सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इनके वीडियो भी सामने आए थे। दोनों ने अपनी संगीत सेरेमनी में खूब डांस भी किया था।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की मेहंदी सेरेमनी भी हो चुकी है। ऋचा ने इंस्टाग्राम पर मेहंदी का डिजाइन फ्लॉन्ट करते हुए छोटा-सा वीडियो शेयर किया था। उन्होंने अपने नाम के R और अली के नाम के A को मिलाकर एक खास डिजाइन भी बनवाया था।
Add Rating and Comment