• 25-04-2024 11:26:28
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

ढाई साल बाद रायपुर में आज से दौड़ेंगी 30 सिटी बसें

रायपुर। शहर में ढाई साल बाद सिटी बसों का परिचालन नवरात्र के पहले दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। दोपहर 12 बजे कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और महापौर एजाज ढेबर हरी झंडी दिखाकर बसों का परिचालन शुरू करेंगे। पहले चरण में 65 सिटी बसों में से 30 को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। ये बसें सड़कों पर दौड़ने के पूरी तरह से तैयार हैं। बाकी बसों की रिपेयरिंग, परमिट आदि पर कार्य चल रहा है। इन्हें भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।

25 किमी के दायरे में किया जाएगा परिचालन
अभी बसों के संचालन की शुरुआत 25 किमी के दायरे में की जा रही है। रायपुर से मंदिर हसौद और पावर हाउस भिलाई से धरसींवा, खरोरा के लोगों को आटो-टैक्सी के महंगे किराए से राहत मिलेगी। अभी रायपुर के टांटीबंध, भनपुरी, तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका व नया बस स्टैंड भाठागांव तक पहुंचने के लिए 100 से 150 रुपए खर्च करना पड़ता है। अब लोग इतनी ही दूरी का सफर 25 से 30 रुपये में कर लेंगे।

बसों का किराया भी हुआ रिवाइज
सिटी बस व्यवस्था के चलते प्रति दो किमी में चार रुपये भाड़ा तय किया गया, एयर कंडिशनर बसों का किराया 10 रुपये प्रति दो किलोमीटर निर्धारित है। दुर्ग रेलवे स्टेशन तक 100 रुपये किराय तय किया गया है।
इन मार्गों पर होगा परिचालन
- रेलवे स्टेशन से भानसोज-(दो बसें) आंबेडकर अस्पताल, तेलीबांधा, मैग्नेटो माल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, छतौना, आरआइटीईई कालेज, नवागांव से गोढ़ी।

- रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी- (चार बसें) आंबेडकर अस्पताल से मंदिर हसौद होते हुए चंदखुरी तक।
- रेलवे स्टेशन से उरला- (तीन बसें)
- राज टाकीज से खेरकुट- (चार बसें) फाफाडीह से भनपुरी होते हुए धरसींवा और पंडरभाठा तक।
- एयरपोर्ट से दुर्ग- (पांच बसें) वीआइपी तिराहा से पचपेड़ी नाका, भाठागांव, टाटीबंध होते दुर्ग रेलवे स्टेशन।
- रेलवे स्टेशन से खरोरा- (सात बसें) फाफाडीह से पंडरी होते हुए खरोरा तक ।
- रेलवे स्टेशन से सिलयारी- (दो बसें)
- रेलवे स्टेशन से भाठागांव- (दो बसें)

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.