देवेंद्र यादव जैसे दृढ़ निश्वयी महापौर की कमी… भिलाई और रिसाली निगम के मतदाताओं को महसूस होने लगी है
भिलाई का महापौर अपना वार्ड सजाने चमकाने के चक्कर में अपील समिति को भूल गया है क्या ? रिसाली के महापौर के निर्वाचित वार्ड क्षेत्र की बेहाल स्थिति के जैसा हाल अपील समिति का क्यों है ? रिसाली और भिलाई निगम की अपील समिति की कार्यवाही किसके वक्र दृष्टि का शिकार बन रही है ? पढ़ें विस्तृत खबर -

Add Rating and Comment