टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए शेड्यूल

नईदिल्ली। इस साल के आखिरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। यह सीरीज सितंंबर में होगी। जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें, T20 World Cup 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर को होगी। भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। T20 World Cup 2022 में भारत ग्रुप बी में है, जिसकी अन्य टीमें हैं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश। T20 World Cup 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज को टीम इंडिया की तैयारी से देखा जा रहा है। इसके बाद साल 2023 के शुरू में ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का व्यक्त कार्यक्रम रहेगा। खिलाड़ी अभी आईपीएल में बिजी हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। 9 जून से 19 जून के बीच पांच टी-20 मैच होंगे। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दो टी-20 मुकाबले होंगे। इसी दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बचा हुए एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मैच 1 जुलाई को होगा। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ ही 3 टी-20 और 3 वनडे भी खेलेगी। बता दें, कोरोना महामारी के कारण यह टेस्ट मैच नहीं हो सका था।
और भी पढ़े : आयुक्त की कर्तव्यनिष्ठा पर क्यों उठने लगे हैं सवाल
और भी पढ़े : आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा बिलासपुर स्मार्ट सिटी करवायेगी साइकिल रैली
और भी पढ़े : अपन तो कहेंगे: शिवसेना की टूट में खुद को मासूम बताकर भाजपा पेड़ा खाने की तैयारी में है
और भी पढ़े : बीच शहर में नशीली दवाएं बेचते आरोपी को दुर्ग पुलिस ने दबोचा
और भी पढ़े : शक्तिविहार जनकल्याण समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
Add Rating and Comment