छत्तीसगढ़ में अब बेरोजगारी पर गरमाई सियासत, कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

रायपुर। राज्य में अब बेेरोजगारी पर सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश में आठ वर्षों के भीतर केवल सात लाख लोगों को नौकरी मिली है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि चलाचली की बेला में कांग्रेस अब झूठ बोलना बंद करे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में देश में नौकरियां दिवास्वप्न बन गई हैं।
आठ वर्षों में सिर्फ सात लाख युवाओं को ही रोजगार दिया और आने वाले तीन वर्षों में मात्र 10 लाख रोजगार का लक्ष्य रखा है। कांग्रेस ने दावा किया कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में पिछले पौने चार वर्षों में पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया और आने वाले पांच वर्षों में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। वादे के अनुसार मोदीराज में अब तक 17 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना था।
इधर, भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनेश ठोकने ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं विधानसभा में लिखित में बताया है कि उन्होंने प्रदेश में मात्र 18 हजार लोगों को रोजगार दिया है। वास्तव में कांग्रेस सरकार अपने जन घोषणापत्र में किए वादे के अनुसार प्रदेश के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देकर 45 माह के लिए एक लाख 12 हजार रुपये प्रति युवक की कर्जदार बन गई है। अगर सरकार युवाओं का कर्ज नहीं चुकाती है तो इस प्रदेश के युवा जल्दी ही सरकार से अपना हिसाब चुकता कर लेंगे।
Add Rating and Comment