नंद बाबा के घर उत्सव में कान्हा के दर्शन कर झूम उठे भोले बाबा

रायपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन शनिवार को सदर बाजार के गोपाल मंदिर और बूढ़ापारा के गोकुल चंद्रमा मंदिर में नंदोत्सव का उल्लास छाया रहा। नंद बाबा के रूप में पुजारीजी जब मिठाई और टाफी, चाकलेट लुटाने लगे तो बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। इसके बाद कान्हा के दर्शन करने के लिए भोले बाबा डमरू बजाते हुए पहुंचे और खुशी से नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डुबो दिया।
नृत्य नाटिका का मंचन
गोकुल चंद्रमा मंदिर में नंदोत्सव पर आयोजित नृत्य नाटिका में दर्शाया गया कि नंद बाबा के घर दर्शन करने के लिए गांव के लोग पहुंचे। स्वयं भोले बाबा भी दर्शन को आए। त्रिशूल धारण किए डमरू बजाते जब भोले बाबा पहुंचे तो उनकी लंबी जटा, दाढ़ी देखकर कान्हा डर न जाए इसलिए नंद बाबा और माता यशोदा ने उन्हें कान्हा के पास जाने से रोका। भोले बाबा विनती करते हुए कान्हा की एक झलक देखने को पहुंचे और खुशी से झूम उठे।
कृष्ण कन्हैया-भोलेनाथ के जयकारे गूंजे
ब्रह्मपुरी निवासी गोविंद शर्मा भोलेनाथ का रूप धारण कर आए और डमरू बजाते हुए नृत्य किया तो भोलेनाथ और कृष्ण कन्हैया के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। पुजारी ने दही, माखन, मिश्री का प्रसाद वितरित किया। भोलेनाथ के मंचन में किशन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मुरली शर्मा का सहयोग रहा।
इस्कान मंदिर में व्यास पूजा
टाटीबंध स्थित इस्कान मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर समिति के प्रवक्ता दिलीप केडिया एवं राजेंद्र पारख ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को व्यास पूजा की गई। मंदिर के अध्यक्ष एचएस सिद्धार्थ स्वामी, महोत्सव समिति के राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में श्रील प्रभुपाद का गुणगान किया गया। 56 भोग अर्पित करके प्रसाद वितरण किया गया।
Add Rating and Comment