• 29-03-2024 18:24:53
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

आईफोन 14 सीरीज लॉन्चिंग डेट नई सीरीज से 7 सितंबर को उठ सकता है पर्दा फीचर्स, डिजाइन और कीमत हुईं लीक

नई दिल्ली। एपल का अगला फ्लैगशिप फोन आईफोन'4 अगले महीने लॉन्च हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 7 सितंबर को इस फोन से पर्दा उठा सकती है। लाइनअप में आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होने की उम्मीद है।

एपल की कुल बिक्री में करीब 50% हिस्सेदारी आईफोन की होती है। सूत्रों के मुताबिक आईफोन 14 के साथ ही कंपनी कई प्रोडक्ट बाजार में उतारने का सिलसिला शुरू करेगी। नया मैक लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर, एपल वॉच और आईपैड की अलग-अलग कीमत वाली पूरी रेंज इनमें शामिल है। एपल आईफोन 14 का स्टैंडर्ड मॉडल काफी हद तक आईफोन 13 से मिलता-जुलता होगा।

आईफोन 14 सीरीज की कीमत (एक्सपेक्टेड)
आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) से शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत पिछले साल के आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स की तुलना में 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपए) बढ़ सकती है।

14 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स (एक्सपेक्टेड)

प्रो मॉडल में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (LOD) फीचर
आईफोन 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन हो सकती है और 14 मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। प्रो मॉडल में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (LOD) फीचर भी शामिल हो सकता है। 14 प्रो स्क्रीन प्रोटेक्टर की लीक इमेज से पता चलता है कि यह एक गोली के आकार के कटआउट को स्पोर्ट करेगा जिसके बगल में एक होल-पी स्लॉट होगा। यह डिजाइन पहले लीक हुए CAD रेंडरर्स की तरह दिखती है।

6 कलर ऑप्शन मिल सकते हैं
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसके अलावा आईफोन 14 प्रो गोल्ड, ग्रेफाइट, ग्रीन, पर्पल और सिल्वर कलर ऑप्शन में मिल सकता है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि 14 लाइनअप 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी और भारी मैगसेफ बैटरी को सपोर्ट कर सकता है।

14 मैक्स में 3,279mAh की बैटरी
14 सीरीज में बैटरी कैपेसिटी बढ़ने की भी उम्मीद है। कहा जा रहा है कि 14 और 14 मैक्स में 3,279mAh की बैटरी और 4,325mAh की बैटरी मिलेगी। इसी तरह, बैटरी 14 प्रो में 3,200mAh की बैटरी हो सकती है और 14 प्रो मैक्स में 4,323mAh की बैटरी हो सकती है। इसके अलावा, प्रो मॉडल USB 3.0 स्पीड (5Gbps) के साथ अपग्रेडेड लाइटनिंग कनेक्टर के साथ आ सकते हैं।

14 प्रो मैक्स में 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर
एनालिस्ट मिंग-ची कू ने के मुताबिक आईफोन 14 सीरीज में f/1.9 अपर्चर लेंस और ऑटोफोकस के साथ एक अपग्रेडेड फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कुओ ने यह भी दावा किया कि 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है।

एपल A16 बायोनिक चिप
14 प्रो और फॉम्प्रो मैक्स में नई एपल A16 बायोनिक चिप होगी। जबकि 14 और 14 मैक्स में एपल A15 बायोनिक चिप हो सकती है जो 13 सीरीज की तरह होगी। एक ही चिप से लैस होने के बावजूद, अपने नए सेल्युलर मॉडम और इंटरनल डिजाइन की वजह से 14 और मैक्स के परफॉर्मेंस के बढ़ने की उम्मीद है।

मेमोरी
प्रो और गैर-प्रो मॉडल के बीच परफॉर्मेंस के अंतर के स्मार्टफोन की मेमोरी से समझ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 14 प्रो और प्रो मैक्स में 6GB LPDDR5 रैम होने की उम्मीद है। पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रो मॉडल में 2TB तक का स्टोरेज भी मिल सकता है। दूसरी ओर 14 और 14 मैक्स में 14 प्रो और प्रो मैक्स के मुकाबले स्लो 6GB LPDDR4X रैम होने की उम्मीद है।

आईफोन 14 में 'मिनी' सीरीज नहीं
लीक्स से पता चला है कि आईफोन 14 सीरीज में कॉम्पैक्ट 'मिनी' वैरिएंट नहीं मिलेगा। एपल ने इसकी बिक्री कम होने की वजह से यह फैसला लिया है। छोटे साइज के आईफोन का ऑप्शन केवल आईफोन SE-सीरीज ही होगा।

 

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.