मेरिट में कट आफ गिरते ही सरकारी कालेजों में दाखिले की उम्मीदें जगी

राजनांदगांव। सरकारी कालेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में होड़ मच गई है। दूसरे चरण की लाटरी में कटआफ गिरते ही विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। सरकारी कालेजों में प्रवेश के दूसरी मेरिट सूची निकल गई है। दूसरी मेरिट सूची में बीएससी गणित-विज्ञान का कट आफ 75 गया है। वहीं बीकाम और बीए का कट आफ 65 में अटक गया है। कट आफ कम होने के बाद विद्याथियों को चयन की उम्मीदें जग गई है। शहर के कालेजों को छोड़कर अन्य कालेजों में 40 प्रतिशत सीटें खाली हैं। इधर, दिग्विजय कालेज में 290 सीटों की वृद्धि की गई है। जिले में 19 सरकारी कालेज हैं, जहां 15 हजार आवेदन आए हैं।
मन पंसद कालेज में मिलेगा प्रवेशः कोरोना संक्रमण सामान्य होने बाद कक्षा 12वीं की परीक्षा आफ लाइन हुई थी। जिसके चलते परीक्षा परिणाम में औसत रहा था। जिसके चलते इस बार कालेजों में कट आफ हाई नहीं गया। बता दें कि हेमचंद यादव विवि ने इस वर्ष विद्यार्थियों को दुर्ग संभाग के 10 कालेजों में एक साथ आवेदन करने की सुविधा दी थी। यहीं कारण है कि विद्यार्थियों ने अपने मन पसंद कालेजों में आवेदन किया था। कई विद्यार्थी संबंधित कालेजों में प्रवेश ले चुके हैं। कालेजों में अलग-अलग संकाय के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रथम वर्ष को छोड़ अन्य वर्षों की कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है। लेकिन अपेक्षाकृत विद्यार्थी नियमित कक्षा में नहीं पहुंच रहे हैं।
दिग्विजय कालेज में अधिक रुझानः जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में होड़ मची हुई है। दिग्विजय कालेज में प्रथम वर्ष में यूजी-पीजी के अलग-अलग संकायों को मिलाकर 1800 सीटें हैं। इन सीटों के लिए करीब पांच हजार से अधिक आवेदन आए हैं।
दिग्विजय कालेज की मेरिट सूची में नाम आने वाले 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। इधर, दूसरी मेरिट सूची भी निकल गई है।
विद्यार्थियों को आसानी से प्रवेश मिल सके इसके लिए सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है।
स्नातक स्तर बीए-50, बीकाम-60, बीएससी बायो- 60, बीसीए-20, डीसीए-पांच (डिप्लोमा) तथा स्नातकोत्तर स्तर के एमकाम में 20, एमएससी बायोटेक्नोलाजी 10, एमएससी माइक्रोबायोलाजी 10, एमएससी भौतिकशास्त्र 10, एमएससी वनस्पतिशास्त्र 10, एमएससी प्राणीशास्त्र 10 तथा पीजी डिप्लोमा इन योगा में 25 सीट की वृद्धि हुई है।
Add Rating and Comment