बिलासपुर में घट रही कोरोना के मरीजों की संख्या, 48 घंटे में 15 संक्रमित मिले

बिलासपुर। कोरोना महामारी अब फिर से नियंत्रण में आने लगी है। जिले में पिछले 48 घंटे के भीतर 15 मरीजों की पहचान की गई है। इसमें 15 अगस्त सोमवार को तीन और 16 अगस्त मंगलवार के 12 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 356 और मंगलवार को 712 की कोरोना जांच की गई थी।
एक बार फिर अब कोरोना के मरीज कम होने लगे हैं। चार दिनों में 31 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। शनिवार और रविवार को आठ-आठ मरीज मिले तो सोमवार को यह संख्या गिरकर तीन मरीज पर पहुंच गई। वही, मंगलवार को 12 मरीज मिले हैं। अब रोजाना पांच से 10 मरीज मिल रहे हैं, जो कोरोना महामारी में जिले के लिए बड़ी राहत की बात है। सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने सभी लोगों का आवश्यक रूप से मास्क लगाने और कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करने का आग्रह किया है।
शहर के विभिन्न् सेंटरों में लगातार कोविड'9 के संदिग्ध मरीजों की जांच जारी है। मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब नाममात्र मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में पूरा फोकस शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है। शहर में मरीज की संख्या कम होते ही कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगी। वहीं, अब अस्पताल में भर्ती मरीज की संख्या भी कम हो गई है। मौजूदा स्थिति में सिर्फ तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन ने आई कमी
स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। फिलहाल सभी सरकारी सेंटरों को वैक्सीन सेंटर के रूप में तब्दील किया गया है, जहां लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान बंद कर दिया है। इसके कारण लक्षय के अनुरूप वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। सतर्कता डोज में कमी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाकर रख दी है।
Add Rating and Comment