बिलासपुर के सभी निजी अस्पतालों को 18 अगस्त तक कराना होगा अपने कर्मियों का टीकाकरण

बिलासपुर। अब तक सतर्कता डोज नहीं लगवाने वाले निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने 18 अगस्त तक अंतिम मौका दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल प्रबंधन को साफ कर दिया है कि जिन कर्मियों को टीका नहीं लगा है, उन्हें ड्यूटी पर न बुलाया जाए। टीका लगने के बाद भी काम पर आने को कहा जाए।
स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पताल प्रबंधन को बार-बार नोटिस जारी कर अपने सभी कर्मचारियों का टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सूची स्वास्थ्य विभाग में देने को कहा है। इसके बाद भी निजी अस्पताल के ज्यादातर कर्मचारियों ने अभी तक सतर्कता डोज नहीं लिया है। जबकि स्वास्थ्य कर्मियों को सभी डोज लेनी जरूरी है। क्योंकि इनके कोरोना से संक्रमित होने की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और सरकारी व निजी अस्पताल में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का कार्य पूरा करना चाहती है। लेकिन निर्देश के बाद भी निजी अस्पताल के कर्मियों को सतर्कता डोज नहीं लग रही है।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को 18 अगस्त तक का समय दिया है। इस अवधि में सभी स्टाफ को टीका लगवाना होगा। 18 तक जिन कर्मचारियों को टीका नहीं लगता है, उन्हें ड्यूटी पर न बुलाने के निर्देश हैं। टीका लगाने के बाद ही स्टाफ को अस्पताल में प्रवेश देने की बात कही गई है। सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि टीकाकरण को बढ़ाना ही हमारा पहला उद्देश्य है। लेकिन जब तक स्वास्थ्य कर्मी ही टीकाकृत नहीं होंगे तो अन्य लोग टीका पर स्र्चि कहां से लेंगे। ऐसे में हर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाना जरूरी है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखकर ही यह निर्देश दिए गए हैं।
Add Rating and Comment