श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को सजाकर कांटेस्ट में लें भाग

रायपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर घरों में बच्चों को बाल गोपाल की तरह सजाया जाता है। उन्हें मोर मुकुट लगाकर पीतांबर भी पहनाया जाता है। घर के बाल गोपाल को श्रीकृष्ण की तरह सजाने वालों के लिए नईदुनिया द्वारा इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर 'बाल गोपाल फोटो कांटेस्ट" आयोजित किया जा रहा है।
यह कांटेस्ट मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पाठकों के लिए है। कांटेस्ट के तहत अपने बच्चों को बाल गोपाल के रूप में सजाकर उसकी फोटो भेजनी होगी। सभी फोटो को नईदुनिया एक्टिविटी फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। ड्रा द्वारा चयनित कुछ फोटो को अखबार में जन्माष्टमी के दिन यानी 19 अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा। कांटेस्ट में भाग लेने के लिए अपने बाल गोपाल की फोटो वाट्सएप नंबर 9111276000 पर भेजनी होगी।
इस कांटेस्ट में सात वर्ष तक के बच्चों को ही शामिल किया जाएगा। फोटो भेजने की अंतिम तारीख 18 अगस्त दोपहर दो बजे तक है। फोटो के साथ बच्चों का नाम, अभिभावक का नाम, शहर और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। ध्यान रहे कि प्रेषक अपने बच्चों की ही फोटो भेजें।
Add Rating and Comment