• 24-04-2024 16:43:42
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

40 बलिदानी के स्वजनों को किया सम्मानित

भिलाई-दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दुर्ग जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिले के नगरीय निकायों, सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया।

शहर के विभिन्ना राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया व प्रशस्ति पत्र देकर 40 बलिदानों के परिवारों का सम्मान किया गया। इन 40 बलिदानी परिवारों में नौ भारतीय सेना, एक वायु सेना, एक वायु सेना, एक सीआरपीएफ, पांच एससटीएफ, 13 जिला बल और 11 छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल से हैं।

इसके साथ साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्ना विभाग के 70 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।इस बार लोगों ने घरों में भी तिरंगा लगाया और देशप्रेम की भावना से जिलेवासी सराबोर रहे। कामनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली दुर्ग की बेटी आकर्षि कश्यप का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविंद्र चौबे द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम के संदेश का वाचन किया व साथ ही एकता और अखंडता का संदेश दिया।

जिले में इस बार 10 प्लाटून ने मार्चपास्ट किया। इनमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरुष, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सैनिक बल पुरुष, नगर सैनिक बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका,एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका इत्यादि शामिल थे।

कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल, संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा सहित विभिन्ना विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

इन बलिदानियों के स्वजनों का किया सम्मान

जिन बलिदानियों के स्वजनों को सम्मानित किया गया उसमें कौशल यादव, हीराधर प्रसाद ठाकुर, दुर्वासालाल निषाद, सुरजीत सिंह, चुम्मन यादव, युवराज सिंह, राजेश्वर मांझी,डी राजाराव, सुरेश मिश्रा, गेंदलाल गावड़े, सियाराम सिंह, ओबेदन तिर्की, मनोज सिंह, आदेश पाल, नारायण सिंह ध्रुव, दलबहादुर, किरण देशमुख, महेंद्र प्रताप सिंह यादव, योगेंद्र सिंह, सोम बहादुर थापा, प्रफुल्ल शुक्ला, सुंदरलाल चौधरी, राम भवन पटेल, संजय राय, माहूलाल, शंकरराव, राम कुमार पटेल, किशन चुरेंद्र, नाजीर बक्श, बृजेश सिंह, हरेंद्र सिंह, रजनीकांत सिंह, अमित कुमार नायक,तरूण देशमुख, बेलसाजर तिर्की, विश्राम मांझी, अजय शर्मा, मनोज वर्मा, थान सिंह ठाकुर।

-संभागायुक्त कार्यालय- संभागायुक्त महादेव कावरे ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

-कलेक्टरोरेट कार्यालय- कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।.

-जनसंपर्क कार्यालय- जिला जनसंपर्क कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी सौरभ शर्मा ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी।

-नगर निगम दुर्ग- दुर्ग निगम में विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरजबाकलीवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में सभापति राजेश यादव,निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे सहित निगम के एमआइसी प्रभारी ,पार्षद गण व अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

-सत्तीचौरा दुर्ग-सत्तीचौरा गंजपारा दुर्ग में वीर बलिदानियों के स्वरूप में छोटे-छोटे बच्चों की शोभायात्रा निकाली गई। बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने छोटे बच्चों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आयोजन समिति के योगेंद्र शर्मा बंटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

-जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग- दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल,जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,महामंत्री ललित चंद्राकर,चंद्रिका चंद्राकर सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

-30 अमृत सरोवरों में ध्वजारोहण-आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर जिले में 84 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 30 अमृत सरोवर तालाबों में स्वतंत्रता सेनानी व बलिदानी परिवार के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

-सीसीएम दु्‌र्ग-चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. प्रदीप कुमार पात्रा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डा. अतुल मनोहर राव देशकर सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

-पांच कंडील चौक- पांच कंडील चौक दुर्ग में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल एवं राजीव भवन दुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

-भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट- भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव,ट्रस्ट के जमील अहमद,अशरफ बेग ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में आशिम बेग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.