• 29-03-2024 13:55:58
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

छत्तीसगढ

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को आज राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज ने आयोग के कार्यों की जानकारी दी और आयोग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025-2030 की अवधि के लिए राज्य के नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर उसे सुदृढ़ करने हेतु चतुर्थ राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया था। आयोग का कार्य काल ढाई वर्ष का था। आयोग ने वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के पश्चात अपनी अनुशंसाएं सौंपी हैं। प्रतिवेदन में स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों एवं विभागांे से प्राप्त सुझावों को भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर आयोग के सचिव श्री सतीश पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्री जे.एस. विरदी, सुश्री पायल गुप्ता और श्री एम.एन. राजुरकर उपस्थित थे।


Side link

Contact Us


Email:

Phone No.